बलरामपुर. जिले के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में एक साथ दर्जनों छात्र-छात्राओं के बीमार होने की खबर पाकर पूर्व राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम स्थिति का जायजा लेने सिविल अस्पताल के साथ आवासीय परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों की स्वास्थ्य और परिसर की स्थिति देख नराजगी जाहिर की.
दरसअल, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर कोटराही में स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में सोमवार को 57 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया था और आनन-फानन में सभी बच्चों को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया. इस बात की खबर लगते ही नेताम बच्चों से मिलने सिविल अस्पताल पहुचे. यहां बच्चों से बात कर जल्द ठीक हो जाने का भरोसा दिलाया और डॉक्टरों से बीमारी की वजह पूछी.
20 से ज्यादा बच्चे टाइफाइड से पीड़ित
डॉक्टरों ने बताया कि तकरीबन 20 से बच्चे बच्चे टाइफाइड से ग्रसित हैं. वहीं परिसर में साफ-सफाई को लेकर नेताम नाराज हुए. यहां पर पानी की समस्य के साथ, रहने, खाना बनाने से लेकर तमाम समस्याएं नजर आई. वहीं सरकार से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक भवन निर्माण नहीं हो जाता तब तक किसी भी मद से शासन-प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए. क्योंकि यहां पर बच्चे लोग शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. जिसके लिए केंद्र सरकार करोड़ों की राशि खर्च करती है. इसके बाद भी इन बच्चों को बेहतर सुविधा इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी मुहैया ना कराना विचारणीय है.
इसे भी पढ़ें : CG के एकलव्य विद्यालय में 57 बच्चे बीमार : सभी बच्चों का अस्पताल में चल रहा इलाज, अब तक बीमारी की वजह नहीं जान पाई टीम
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक