Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा सीएम नीतीश को लेकर आंख सेंकने वाले दिए गए बयान को लेकर बिहार में सियासत जारी है. एनडीए दल के सभी नेता लालू यादव पर लगातार हमलावर हैं. इस बीच पूर्व सांसद और लालू यादव के साले साधु यादव ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.

‘इनके बीच जो पड़ेगा वह फंसेगा’

साधु यादव ने आज गुरुवार को पटना में IANS से बात करते हुए कहा कि, एक बड़ा भाई है दूसरा छोटा भाई. इनके बीच जो पड़ेगा वह फंसेगा. इसमें फंसना नहीं चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री जिस तरह सदन में महिलाओं के लिए बोले थे तो वह महिला संवाद में क्या बोलेंगे?

उन्होंने कहा कि, उस समय आंध्रा के सभा में देशभर के मुख्यमंत्री प्रतिकार किए. देशभर की महिलाओं ने सीएम नीतीश के बातों को विरोध किया. उस समय लोग साथ थे तो उनके बयान का बचाव किया. लेकिन आज जो आंख सेंकने का सवाल उठा है, ये तो पर्दा का चीज है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.

लालू यादव ने कही थी ये बात

दरअसल सीएम नीतीश कुमार आगामी 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. सीएम की इस यात्रा पर कल मंगलवार को जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, अरे पहले आंख सेके ना अपना, जा रहे हैं आंख सेंकने…’, लालू यादव के इस बयान के बाद से बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. एनडीए दल के नेता उन्हें माफी मांगने के साथ ही राजनीति से संन्यास ले लेने की सलाह दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दोनों पांव से दिव्यांग होने के बावजूद शगुफ्ता परवीन ने नहीं हारी हिम्मत, उर्दू विभाग में किया टॉप, राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित