कुंदन कुमार /पटना। बिहार चुनाव में एनडीए को 200 से अधिक सीटें मिलने के बाद एनडीए के नेता महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि हम लोग पहले से कह रहे थे कि मुख्यमंत्री की बिहार में वैकेंसी नहीं है वही हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि लालू जी को अपने परिवार को लेकर निर्णय लेना चाहिए।
किसके पास कितनी सीटें
बिहार में कुल सीट 243 सीटें है इस बार NDA को 202 सीटें जिसमें BJP 89, JDU 85, LJP (R) 19, HAMS 5, राष्ट्रीय लोक मोर्चा 4 सीटें मिली है। वहीं महा गठबंधन की बात करें तो 36 सीटें इस बार और अन्य को 6 सीटें मिली है।
लालू यादव परिवार को लेकर कही ये बात
रोहिणी आचार्य मामले को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि परिवार ऐसा नहीं होना चाहिए। कौन उनके पार्टी को डुबोया है कौन सही काम किया कौन गलत।लालू जी को यह देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार में इस तरह का विवाद होना हम सही नहीं मानते है लालू जी आगे आए ऐसी बात जो मीडिया में जा रहा है उसको रोके परिवार को संभाले अभी समय है वो सतर्क हो जाए।
बिहार में जनता ने दिया मजबूत सरकार
आपको बता दे कि बिहार में हुए इस बार के चुनाव में जनता ने एनडीए को पूरी मजबूती प्रदान की है। बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है वहीं दूसरे नंबर पर जदयू भी 85 सीटें प्राप्त की हैं। जबकि महा गठबंधन को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि एक दिन पहले राजद की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई और कहा गया कि हमारी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

