अमेठी. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लंबे समय के बाद 26 मई यानी कि सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही हैं. आम चुनाव के बाद अचानक स्मृति ईरानी के अमेठी आने की खबर से सियासी हलचल तेज हो गई है. इस दौरान स्मृति ईरानी गौरीगंज के रणंजय इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगी.
अमेठी से आम चुनाव हारने के ठीक एक साल बाद अमेठी से पूर्व सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही हैं. कार्यक्रम स्थल पर ही पूर्व सांसद जनसभा को भी संबोधित करेंगी. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है. स्मृति ईरानी के चुनाव हारने के ठीक एक साल बाद वापस आने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी जबरजस्त उत्साह है. भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : आकाश के अधीन बसपा? अपने हिसाब से नई टीम बना रहे आकाश आनंद, मंडल स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति, निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को दिया अल्टीमेटम
स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे को लेकर अलग-अलग सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. स्मृति ईरानी चुनाव के बाद पहली बार अमेठी आ रही हैं इससे कही न कही अमेठी के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओ में एक बार फिर ऊर्जा का संचार होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें