प्रयागराज. भाजपा के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मंदिरों के मेलों को सरकारी ‘मेला’ घोषित करने के फैसले को लेकर अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ याचिका दायर की है. जिस पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी. मामले की सुनवाई17 जनवरी को होगी.
इसे भी पढ़ें- सपा को नहीं भा रहे राहुल गांधी…SP नेता ने नेता प्रतिपक्ष को बताया नॉन बायोलॉजिकल, पोस्ट कर कह डाली ये बात
बता दें कि यूपी सरकार ने 2017 में राज्य के मंदिरों से जुड़े मेलों और त्योहारों का प्रबंधन अपने हाथ में लेने का निर्णय लिया था. जिसको लेकर अधिसूचना जारी की गई थी. इसी फैसले के खिलाफ बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और मांग की है कि आदेश को रद्द किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ‘4 डंडे मारो और 2-4 दिन जेल में डालो इनको’…ये बात किसने कही थी DM साहब! मां-बेटी ने बताई कार्रवाई की पूरी सच्चाई
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने याचिका के जरिए कहा कि यह अधिसूचना,भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 25 और 31 ए का उल्लंघन करती है. यूपी सरकार मनमाने, असंवैधानिक और अवैध तरीके से मंदिरों और उनके धार्मिक समारोहों के प्रशासन, प्रबंधन और नियंत्रण को अपने हाथ में लेने का प्रयास कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें