दिल्ली. पाकिस्तान सरकार इमरान खान की पार्टी पीटीआई के एक पूर्व सांसद आमिर लियाकत हाल ही में अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चे में रहे हैं. वहीं, अब खबर मिल रही है कि आमिर लियाकत की तीसरी शादी भी टूटने जा रही है. पूर्व सांसद आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी सैयदा दनिया शाह का कहना है कि उन्होंने तलाक के लिए अदालत में अर्जी दी है. सैयदा दनिया शाह ने इंस्टाग्राम पर अपने तलाक का ऐलान करते हुए आमिर लियाकत के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाया है.

बता दें कि सैयदा दनिया शाह ने कहा कि आमिर लियाकत जबरदस्ती उनसे अश्लील वीडियो बनवाते थे. इतनी ही नहीं, वह मुझे दूसरे मर्दों के साथ सोने के लिए भी मजबूर करते थे. आमिर लियाकत पाकिस्तान के मशहूर टीवी प्रजेंटेटर भी हैं.

पत्नी ने एडल्ट वीडियो बनवाने का आरोप लगाया

अदालत में दाखिल याचिका में सैयदा दनिया शाह ने आरोप लगाया है कि आमिर लियाकत उन्हें विदेशों में लोगों को भेजने के लिए एडल्ट वीडियो बनाने के लिए मजबूर किया है. जब मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तब उसने मुझे पांच दिनों तक एक कमरे में कैद करके रखा. उन्होंने यह भी कहा कि आमिर लियाकत ने उसे दूसरे पुरुषों के सामने पेश होने के लिए भी मजबूर किया. इतना ही नहीं, सैयदा दनिया शाह ने दावा किया कि आमिर लियाकत नपुंसक है और ड्रग्स का सेवन करता है.

इसे भी पढ़ें – See Photos : छोटी ड्रेस में वॉक पर निकली Shefali Jariwala, हॉट अवतार को देखकर फैंस के उड़े होश…

सांसद पति को बताया निर्दयी और क्रूर

पाकिस्तान मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सैयदा दनिया शाह ने कहा कि आमिर लियाकत बहुत ही निर्दयी और क्रूर है. वह सीधे मुझे चार दिनों के लिए कमरे में बंद कर देता था. वह मुझे समय पर खाना नहीं देता था और मुझे रात भर भुखा रखता था. सैयदा दनिया शाह ने कहा कि मैं अभी बच्ची हूं, बूढ़ी नहीं हुई हूं. वह मुझे अपमानित करता था. वह हर दिन मुझे सताने के लिए एक मामला ढूंढकर लाता था, चाहें वह नौकरानियों से संबंधित हो या फिर मीडिया से, उसे अगर कुछ भी नापसंद आता था या फिर उसे अच्छा नहीं लगता था तो वह मेरे साथ दुर्व्यवहार करता था.

https://www.youtube.com/watch?v=WdrmztRRE0k&t=54s

इसे भी पढ़ें – Grand Finale : आज किसी एक के नाम हो जाएगी Lock Upp की ट्रॉफी, जीतने वाले कंटेस्टेंट को मिलेगी मोटी रकम…

लियाकत ने आरोपों को किया खारिज, बोले

शाह ने आरोप लगाया कि लियाकत ने उसके साथ मारपीट की है. उसने लियाकत के साथ गुजारे पल की तुलना नरक के साथ की, सैयदा दनिया शाह ने अपने और अपने परिवार की जान को खतरा बताया. उन्होंने कहा कि अगर उसके परिवार से किसी को नुकसान होता है, तो इलके लिए लियाकत जिम्मेदार होगा. वहीं, लियाकत ने सैयदा दनिया शाह के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया है, कि उनकी पत्नी ने तलाक की खबरों का खंडन किया है. लियाकत ने इस दावे को भी खारिज कर दिया कि वह किसी नशे का सेवन करते हैं.

https://twitter.com/khannnn70/status/1511838645573017600