मनेर। राजधानी पटना में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जा रहे हैं. जिले के नौबतपुर में आज बुधवार (14 मई) को नौबतपुर के चिरौरा गांव में अपराधियों ने अपने दोस्त के दालान में बैठे पूर्व मुखिया प्रत्याशी प्रशांत कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.
बाइक सवार ने दिया घटना को अंजाम
स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशांत अपने दोस्तों के साथ गांव के ही एक घर में बैठे थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने आकर उन्हें गोली मार दी, प्रशांत कुमार के सीने में गोली लगने की बात कही जा रही है. वहीं, एक अन्य साथी के हाथ में गोली लगी है. घायल अवस्था में प्रशांत को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही प्रशांत कुमार की मौत हो गई.
स्थानीय सूत्रों की माने तो आपसी वर्चस्व में इस घटना को अंजाम दिया गया है. खबर लिखे जाने तक प्रशासन मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- सहरसा में किसान की हत्या से फैली सनसनी, शरीर पर थे चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें