भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व राज्यपाल मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे का शनिवार रात निधन हो गया. वे 95 वर्ष के थे. दिग्गज राजनेता के निधन पर राज्यपाल रघुबर दास के साथ मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और तीन बार राज्यसभा सदस्य रह चुके मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में भी काम किया और अगस्त 2007 से मार्च 2013 तक ओडिशा के राज्यपाल के रूप में कार्य किया. राज्यपाल रघुबर दास ने निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और प्रमुख राजनेता मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. महाप्रभु श्री जगन्नाथ उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार के सदस्यों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें.”
भंडारे के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए ओडिशा के सीएम माझी ने कहा, “उनके ज्ञान और मिलनसार स्वभाव ने उन्हें पूरे राज्य के लोगों का प्रिय बना दिया.” अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर माझी ने कहा, “ओडिशा के पूर्व राज्यपाल मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान महामहिम भंडारे का योगदान बहुत महत्वपूर्ण था. हम भंडारे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.”
राज्य के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा, “ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ राजनेता मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे के निधन की खबर सुनकर मुझे दुख हुआ है.” उन्होंने आगे कहा, “राज्य की प्रगति और लोगों के कल्याण के लिए उनके समर्पण के साथ-साथ उनका विनम्र और मासूम स्वभाव हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा. उनकी आत्मा को शांति मिले और शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक