कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह रुकने का नाम नहीं ले रही है. ओडिशा के पूर्व विधायक मोहम्मद मुकीम को सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उम्र पर सवाल उठाने और युवा नेतृत्व की मांग करने के कारण पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (OPCC) ने सोमवार को नोटिस जारी कर कहा, ‘एआईसीसी ने एमडी मुकीम की पार्टी से निष्कासन की प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.’ मुकीम ने पत्र में खरगे (83 वर्ष) की उम्र का हवाला देते हुए कहा था कि ‘उम्र उनके पक्ष में नहीं है’.

मुकीम ने सोनिया गांधी को पत्र लिख कर संबोधित किया था. इसमें उन्होंने पार्टी की हालिया हारों, जिसमें कि बिहार, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और कश्मीर का जिक्र किया था. उन्होंने इसमें गलत फैसलों, भटके नेतृत्व और जिम्मेदारियां गलत हाथों में सौंपने की आलोचना की थी. उन्होंने लिखा, ‘ये हारें सिर्फ चुनावी नहीं, संगठनात्मक अलगाव को दर्शाती हैं. पार्टी अंदर से कमजोर हो रही है.’ मुकीम ने सवाल उठाया कि क्या फैसले गंभीरता से लिए जा रहे हैं और जिम्मेदारियां सही लोगों को दी जा रही हैं. उन्होंने नुआपाड़ा उपचुनाव में पार्टी की हार को भी उदाहरण दिया.

ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष भक्त चरण दास ने मुकीम की टिप्पणियों को BJP से जुड़ा बताते हुए कहा था, ‘पार्टी नेतृत्व को चुनौती देने वाले BJP में चले जाएं.’