स्पोर्ट्स डेस्क. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) मैदान पर जितने आक्रामक थे, उतना ही अपनी बातों को रखने में मुखर भी हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को जैसे ही चीफ सिलेक्टर (Chief Selector) पद के लिए आवेदन मांगे वैसे ही सहवाग को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी. इसके बाद सहवाग ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने चीफ सिलेक्टर बनने के लिए उनसे संपर्क नहीं किया था. सहवाग ने 2013 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था लेकिन वह भारतीय क्रिकेट पर अपनी राय को लेकर सक्रिय रहते हैं.
दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने बीसीसीआई द्वारा चीफ सिलेक्टर का ऑफर देने वाली खबर को महज अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बीसीसीआई से कोई ऑफर नहीं मिला है. गौरतलब है कि चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को हटाए जाने के बाद से पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिव सुंदर दास पैनल के अंतरिम चीफ सिलेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं. अन्य बीसीसीआई सिलेक्टर एस. शरथ (साउथ जोन), सुब्रतो बनर्जी (सेंट्रल जोन) और सलिल अंकोला (वेस्ट जोन) हैं.
बता दें कि, बीसीसीआई ने गुरुवार को चीफ सिलेक्टर के लिए आवेदन मांगे हैं. बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंडो पर सहवाग पूरी तरह फिट बैठते हैं. लेकिन उन्हें बोर्ड में शामिल करने में एक बड़ी बाधा बीसीसीआई द्वारा दिया जाने वाला वेतन है. बीसीसीआई संविधान के मुताबिक चयन समिति (Selection Committee) का अगला अध्यक्ष नॉर्थ जोन से होगा क्योंकि चेतन उसी जोन से थे. चयन पैनल का अध्यक्ष की वार्षिक आय एक करोड़ रुपए होता है जबकि अन्य सिलेक्टर्स को 90 लाख रुपए मिलते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें