स्पोर्ट्स डेस्क. इस वर्ष भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान की भागीदारी पर रोजाना कुछ न कुछ बातें निकलकर सामने आ रही है. पाकिस्तान के खेल मंत्री ने भी पाकिस्तान टीम को भारत भेजने से मना किया था लेकिन अब पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उन सभी लोगों को आड़े हाथ लिया है जो विश्व कप के लिए टीम को भारत नहीं भेजने की बात कर रहे हैं. मिस्बाह ने विश्व कप के लिए अपने देश की टीम और खिलाड़ियों के भारत जाने की पैरवी की है.
बता दें कि, मिस्बाह ने कहा कि पाकिस्तान की टीम नहीं भेजने से लोग क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर भारत के खिलाफ मैच को देखने से मरहूम हो जाएंगे. 49 वर्षीय मिस्बाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि जब दो देशों के बीच बाकी खेलों में संपर्क हो सकते हैं तो क्रिकेट में क्यों नहीं. क्रिकेट को राजनीतिक रिश्तों से क्यों जोड़ना? लोगों से उनकी टीमों को आपस में खेलते हुए देखने के मौके से दूर करना गलत है. यह पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट को फॉलो करने वाले प्रशंसकों के साथ बड़ी नाइंसाफी होगी.
गौरतलब है कि पीसीबी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से कहा कि पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले वनडे विश्व कप के लिए उनकी टीम का आना सरकारी मंजूरी पर टिका है. भारत ने एशिया कप के मैचों के लिए पाकस्तान जाने से मना कर दिया था. ऐसा दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते हुआ. इसके बाद एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर होना तय हुआ. इसके तहत 13 में से चार मैच पाकिस्तान और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में कराए जाने का फैसला हुआ.
मिस्बाह का मानना है कि पाकिस्तान को भारत जाना चाहिए और भारतीय टीम को भी मैच खेलने के लिए पाकिस्तान आना चाहिए. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पाकिस्तान को भारत में विश्व कप में खेलना चाहिए. कई बार मैं भारत में खेला हूं, हमने वहां के दबाव और दर्शकों का लुत्फ उठाया है. इससे आपको प्रेरणा मिलती है और भारत के हालात हमारे हिसाब से मुफीद है. हमारी टीम के पास भारतीय हालात में अच्छा खेल दिखाने की काबिलियत है. मिस्बाह ने खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे क्रिकेट खेलने और विश्व कप जीतने पर ध्यान दें.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें