Sports News. भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के दुनिया भर में करोड़ो फैंस हैं. आज की युवा पीढ़ी उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं. जिस तरह से वे मैदान पर जोश से भरे रहते हैं, अपने विरोधी गेंदबाजों की धुनाई करते हैं और फिर फिटनेस का खासा ध्यान रखते हैं, ये सभी युवाओं को काफी लुभाता है. लेकिन, अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी कोहली के प्रशंसक हो गए हैं. कोहली 18 अगस्ता को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 15 वर्षगांठ मना रहे हैं. इस मौके पर अपने जमाने के रफ्तार के सौदागर तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली को उनकी फॉर्म वापिस देने वाली पाकिस्तान के खिलाफ पिछले वर्ष खेली गई. आतिशी पारी को याद किया. टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2022) में हुए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी.

बता दें कि, कोहली के बल्ले से यह यादगार पारी उस समय निकली थी, जब वह कुछ समय से अपने फॉर्म से बाहर चल रहे थे. खराब फॉर्म के कारण कोहली को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा था. अब रावलविंडी एक्सप्रेस अख्तर ने कहा कि वह मैच पूरी तरह से कोहली का था. क्रिकेट के भगवान उनके लिए यह करना चाहते थे. वह अपनी अच्छी फॉर्म ने नहीं थे और भारत में आप लोगों की आलोचना का सामना कर रहे थे. मीडिया भी उनके पीछे था. लेकिन यह कुछ ऐसा था जैसे भगवान उनसे बोल रहे थे कि यह तुम्हारा स्टेज है, आओ और फिर से किंग बनो. अगर आप फिर से वह देखते हैं, बारिश और बहुत कुछ, एक लाख लोग, 1.3 अरब भारतीय देख रहे हैं और 30 करोड़ पाकिस्तानी देख रहे हैं. पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है. लेकिन, मंच कोहली के लिए ही तैयार किया गया था.

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि जब आप हारिस रऊफ (Haris Rauf) पर लगाए दो छक्को को देखते हैं, तो उस मैच ने कोहली को उनका राज वापिस दे दिया था. मुझे लगता है कि यह सब उस दिन उनकी किस्मत में था. अख्तर का मानना है कि कोहली को अभी और वर्ष खेलते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए और वह इस काबिल भी हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक कोहली की बात है तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें विश्व कप के बाद 50 ओवर के मैच ज्यादा खेलने चाहिए. मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम छह वर्ष और खेलना चाहिए तथा तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकार्ड तोड़ना चाहिए. कोहली के पास रिकार्ड तोड़ने की क्षमता है. इस विश्व कप के बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए.