स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम (Team India) को हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों 209 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. द ओवल में खेले गए इस मैच में हारने के कारण भारतीय टीम का लंबे समय से चला आ रहा रहा आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कई दिग्गज विशेषज्ञों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस कड़ी में ताजा नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) का है. बट का मानना है कि अगर भारत के लिए यह मुकाबला इतना ज्यादा महत्वपूर्ण था, तो उसको आईपीएल 2023 को डब्ल्यूटीसी फाइनल से 20 दिन पहले ही खत्म कर देना चाहिए था. इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सुझाव की भी आलोचना की.

अपने यूट्यूब चैनल पर बट ने कहा कि दरअसल रोहित ने हारने के बाद कहा था कि डब्लयूटीसी फाइनल का आयोजन जून में ही क्यों होता है? उन्होंने इसे इंग्लैंड से बाहर कराने का भी सुझाव दिया था. रोहित ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी के लिए 20-25 दिन का समय देने की मांग भी की थी. बट ने कहा कि ये वो चर्चाएं हैं, जो आप तब करते हैं, जब परिणाम आपके पक्ष में नहीं आता. हालांकि, इसके बजाय हमें अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात करनी चाहिए.

पाक के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने इस पर अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत के लिए पहली प्राथमिकता होती, तो उन्हें इसकी तैयारी के लिए आईपीएल को 20 दिन पहले खत्म कर देना चाहिए था. उन्हें इंग्लैंड में जाकर काउंटी टीमों के खिलाफ कुछ मैच खेलने चाहिए थे. इसके लिए उन्हें फाइनल से कम से कम 15 दिन पहले इंग्लैंड पहुंच जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि भारत का विदेशी जमीं पर रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. हालांकि विराट कोहली ने जबसे कप्तानी छोड़ी है तबसे इस रिकॉर्ड में गिरावट देखने को मिली है, उस समय से चीजें स्थिर नहीं है.