अल्मोड़ा: सोमवार को नगर पालिका सभागार में उत्तराखंड पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण समिति की बैठक हुई। इस दौरान वक्ताओं ने पूर्व पैरामिलिट्री कर्मियों को वन रैंक-वन पेंशन देने की पुरजोर मांग की। साथ ही उन्होंने लंबित मांगें पूरी न होने पर 2024 के लोकसभा चुनाव का परिजनों संग बहिष्कार करने की चेतावनी दी।
वन रैंक-वन पेंशन की मांग
वक्ताओं ने कहा, पूर्व पैरामिलिट्री कर्मियों को सेना की तर्ज पर वन रैंक-वन पेंशन नहीं दी जा रही है। यह सरकार का सौतेला व्यवहार है। सरकार को चाहिए कि पूर्व पैरामिलिट्री कर्मियों को भी शीघ्र ही वन रैंक-वन पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराए। पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड का सेना की तर्ज पर गठन कर जिलों में भी शाखाएं खोली जाएं ताकि पैरामिलिट्री कर्मियों की समस्याओं का समाधान हो सके। पैरामिलिट्री कर्मियों को कैंटीन में 50 प्रतिशत जीएसटी की छूट भी मिलनी चाहिए।
‘करेंगे चुनाव का बहिष्कार’
वक्ताओं ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा, पूर्व पैरामिलिट्री कर्मियों की यदि मांगें शीघ्र ही पूरी न हुई तो हम परिवार संग 2024 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। नई दिल्ली में इसके लिए 29 अक्तूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी। समिति से जोड़ने के लिए पैरामिलिट्री कर्मियों को गांव-गांव सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। अध्यक्षता मनोहर सिंह नेगी और संचालन सचिव रूप सिंह बिष्ट ने किया। इस दौरान दीवान सिंह, जगदीश चंद आर्या, हेमंत कुमार पंत, तेज सिंह, विशन सिंह, गंगा सिंह, डूंगर सिंह, बीडी सनवाल, महेंद्र नाथ, त्रिलोक कड़ाकोटी, दीवार बोरा, हीरा सिंह रावत आदि मौजूद रहे।