रामकुमार यादव, अंबिकापुर। शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनाकर भूमि पर कब्जा करने के मामला सामने आया है. इसमें खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पूर्व निज सचिव, उनके पिता, भाई और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बतौली विकासखंड के ग्राम भटको, करदना व कालीपुर में लगभग 130 एकड़ से भी अधिक शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनाकर भूमि पर कब्जा किया गया है. इसमें खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पूर्व निज सचिव भूपेन्द्र यादव उनके पिता रामानंद यादव, भाई हेमंत यादव, बतौली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष पालु गुप्ता, पटवारी व कानूनगो सहित 25 लोगों के खिलाफ 420 व विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. फरार चल रहे सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों की शिकायत के बाद मामला प्रकाश में आया. तहसीलदार द्वारा पेश की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर दर्ज शिकायत पर प्रशासन ने जांच टीम बनाकर कार्रवाई की. मामले में सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि भूमि को अपने नाम कर धान बेचने का मामला सामने आया है, जिसकी प्रशासन ने रिकवरी करेगी.

इसे भी पढ़ें –