Former prime minister Dr Manmohan Singh passes away: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रात करीब 9:51 को निधन हो गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. 92 वर्षीय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. पूर्व पीएम के निधन के बाद देश में शोक की लहर दौड़ गई. कांग्रेस ने कर्नाटक के बेलगावी में चल रहे दो दिवसीय अधिवेशन को स्थगित कर दिया है. कर्नाटक में मौजूद खरगे, राहुल सहित कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता अब दिल्ली लौट रहे है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में हो रही तकलीफ, एम्स में हुए भर्ती

जानकारी के अनुसार साल 2006 में मनमोहन सिंह की दूसरी बार बाईपास सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह काफी बीमार चल रहे थे. गुरुवार को उन्हें सांस लेने में तक़लीफ और बेचैनी के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. उनका जन्म 26 सितम्बर 1932 को पश्चिमी पंजाब के गाह (अब पाकिस्तान) में हुआ था.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक एक्स पोस्ट में पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ. राष्ट्र के प्रति उनके योगदान और सार्वजनिक सेवा के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.

सोनिया गांधी के दामाद राॅबर्ट वाड्रा ने जताया दुख

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राॅबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया है. वहीं कांग्रेस सासंद प्रियंका गांधी भी दिल्ली एम्स पहुंच कर पूर्व पीएम के परिजनों से मुलाकात की.

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली के लिए रवाना हुए

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के बेलगावी में थे. वह पार्टी के अगले दो दिन के कार्यक्रम के लिए गुरुवार को ही यहां पहुंचे थे. पूर्व पीएम की खबर सुनने के बाद वे वहां से रवाना हो गए हैं और दिल्ली आ रहे हैं.

2004 से 2014 तक थे पीएम

डॉ मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले वह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके हैं. नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था के उदारीकरण में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है. मनमोहन सिंह ने आर्थिक उदारीकरण को उपचार के रूप में प्रस्तुत किया और भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व बाज़ार के साथ जोड़ दिया. पूर्व पीएम सिंह भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर भी रहे है.

खबर अभी ब्रेक की गई है. अपडेट की जा रही है…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m