प्रयागराज. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को महाकुंभ 2025 के अवसर पर प्रयागराज आएंगे. वे महाकुंभ नगर के सेक्टर 9 में आयोजित “एक देश, एक चुनाव” विषय पर गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यह गोष्ठी दिव्या प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार की ओर से आयोजित की जा रही है. इस कार्यक्रम में रामनाथ कोविंद महाकुंभ के आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करेंगे.

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शनिवार को महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज पहुंचेंगे. वे महाकुंभ में कुछ संत महात्माओं से मुलाकात करेंगे और त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी भी लगा सकते हैं. राजनाथ सिंह दोपहर करीब 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र में उतरेंगे और शाम तक यहां रहेंगे. बाद में उन्हें एक वैवाहिक समारोह में भी शामिल होना है. अगले दिन वह जौनपुर के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ें :Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में लगेगा VVIP का तांता, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत दिग्गज लोग हो सकते हैं शामिल

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल भी शनिवार को महाकुंभ आएंगे. यहां वे समाजवादी चिंतन शिविर का उद्घाटन करेंगे. महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर 11 में ये शिविर लगाया गया है.