रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई नेताओं ने नमन किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें शक्ति स्वरुप और कार्यकुशल प्रधानमंत्री बताते हुए कहा है कि उनकी सिखायी हुई बातें निरंतर प्रेरित करती है।

राहुल ने कहा, “एक कार्यकुशल प्रधानमंत्री और शक्ति स्वरूप श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि। पूरा देश उनके प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल देता है लेकिन मैं उन्हें हमेशा अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूँ। उनकी सिखायी हुई बातें मुझे निरंतर प्रेरित करती हैं।”

वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें नमन करते हुए आयरन लेडी कहा और देशहित में कड़े फैसले लेने वाली प्रधानमंत्री बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, “आयरन लेडी, देशहित में कड़े फैसले लेने वाली पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर हम सब कोटि-कोटि नमन करते हैं। उन्होंने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किया और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।”