नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें दिल्ली के एम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की उम्र 88 वर्ष है. उन्हें कोरोना वायरस के दोनों डोज के वैक्सीन लग चुकी है. एम्स ने अपने बयान में कहा कि मनमोहन सिंह को ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है.

मनमोहन सिंह के कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद उनके ठीक होने के लिए दुआ मांगी जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनोष सिसोदिया समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुआ की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के कोविड पॉजिटिव होने के समाचार से चिंतित हूँ. हम सभी देशवासी ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. आप हमारी पहचान एवं स्वाभिमान हैं, जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें.

बता दें कि रविवार को मनमोहन सिंह ने कोरोना महामारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने सरकार को कई सुझाव दिए थे. चिट्ठी में मनमोहन सिंह ने कहा था कि सरकार को यह बताना चाहिए कि अलग-अलग वैक्सीन को लेकर क्या आदेश हैं और अगले छह महीनों में डिलीवरी होने का क्या स्टेटस है ? उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को यह संकेत देना चाहिए कि पारदर्शी फार्मूले के आधार पर राज्यों में उनकी अपेक्षित आपूर्ति को कैसे वितरित किया जाएगा.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें