Manmohan Singh Admitted in AIIMS: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया है. उन्हें सांस लेने में हो रही दिक्कत के बाद एम्स ले जाया गया है. फिलहाल उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार 92 वर्षीय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को परिजन एम्स के इमरजेंसी में लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद उन्हें ICU में रखा गया है. डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी जांच कर रही है. डॉ. मनमोहन सिंह दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.

भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस निकालेगी ‘संविधान बचाओ पद यात्रा’, CWC बैठक में लिया फैसला

कार्डियोलाॅजी के प्रोफेसर की निगरानी में चल रहा इलाज

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का दिल्ली एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान) में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नितीश नाइक की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. डाक्टरों की एक विशेष टीम उनके जांच में लगी हुई है. हालांकि अभी उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.

‘खुद को मारेंगे 6 कोड़े’, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने खाई बड़ी कसम, जानें जूता-चप्पल न पहनने का क्यों लिया संकल्प

डॉ मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले वह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके हैं. नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था के उदारीकरण में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है. मनमोहन सिंह ने आर्थिक उदारीकरण को उपचार के रूप में प्रस्तुत किया और भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व बाज़ार के साथ जोड़ दिया. पूर्व पीएम सिंह भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर भी रहे है.

CWC की बैठक में शामिल नहीं हुई सोनिया गांधी, कमेटी को पत्र लिखकर बोलीं- महात्मा गांधी के विरासत को सरकार से है खतरा…

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 2004 में भारत के चौदहवें प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली. डॉ. मनमोहन सिंह अपनी नम्रता, कर्मठता और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं. मनमोहन सिंह साल 1971 में वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में शामिल हुए. 1972 में उनकी नियुक्ति वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में हुई. डॉ. सिंह ने वित्त मंत्रालय के सचिव; योजना आयोग के उपाध्यक्ष; भारतीय रिजर्व बैंक के अध्यक्ष; प्रधानमंत्री के सलाहकार; विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष के तौर पर काम भी किया. मनमोहन सिंह 1991 से 1996 तक भारत के वित्त मंत्री रहे. ये वक्त देश के आर्थिक ढांचे के लिए काफी अहम था.

‘मैं खुद चार बार…’, EVM पर एनसीपी सासंद सुप्रिया सुले ने दी कांग्रेस और उद्धव को नसीहत, बोलीं- जब तक हमारे हाथ…

2021 में एम्स में कराए गए थे भर्ती

पूर्व पीएम मनमोहन सिहं 2021 में भी बुखार की शिकायत के दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनका बुखार ठीक हो चुका था लेकिन कमजोरी होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m