Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कल निगमबोध घाट में अंतिम संस्कार होगा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अंतिम संस्कार जिस जगह पर हो, वहीं उनका स्मारक बनाया जाए. उन्होंने पीएम मोदी-शाह से फोन पर कहा- यही पूर्व पीएम के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

‘मनमोहन सिंह का निधन मेरा व्यक्तिगत क्षति,’ सोनिया गांधी बोलीं- हमने ऐसे नेता को खोया है, जो विनम्रता के प्रतीक थे

डॉ. सिंह की अंतिम यात्रा शनिवार 28 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे दिल्ली स्थित AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) मुख्यालय से निगमबोध घाट के लिए रवाना होगी. यह जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी. अंतिम संस्कार का कार्यक्रम गृह मंत्रालय ने जारी किया है. अंतिम संस्कार में भाग लेने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई मंत्री निगमबोध घाट पहुंचेंगे.

कांग्रेस ने मनमोहन सिंह की समाधि के लिए केंद्र सरकार से मांगा जगह, खरगे ने PM मोदी से की बात

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से मनमोहन सिंह की समाधि के लिए जगह की मांग की थी. कांग्रेस (Congress) ने मनमोहन सिंह की समाधि युमना नदी के पास निर्माण कराने की मांग कर कहा जहां कई पूर्व प्रधानमंत्रियों का मेमोरियल है वहीं उनकी समाधि बनाई जाए.

पाकिस्तानी मीडिया ने की मनमोहन सिंह की तरीफ, जानें वर्ल्ड मीडिया ने पूर्व प्रधानमंत्री को कैसे किया याद – World Media Reaction On Manmohan

बता दे कि 2013 में यूपीए सरकार ने ही फैसला लिया था कि राजघाट के राष्ट्रीय समाधि स्थल पर ही सभी की समाधि होगी. इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित अन्य नेताओं ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी चर्चा की है.

अलविदा मनमोहन सिंह: पीवी नरसिम्हा राव के एक फोन से बदली सियासी किस्मत, जानें किसके मनाने पर बने वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया था. वे 92 साल के थे. मनमोहन लंबे समय से बीमार थे. घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली AIIMS लाया गया था. हॉस्पिटल बुलेटिन के मुताबिक, रात 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m