चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आज विजिलेंस द्वारा तलब किया गया है। विजिलेंस की टीम द्वारा चन्नी से आमदन से अधिक जायदाद बनाने के मामले में पूछताछ की जाएगी।
पिछली पूछताछ के दौरान विजिलेंस की टीम ने चन्नी को अपनी जायदाद और बैंक बैलेस की जनकारी देने वाला प्रोफार्मा भरने के लिए कहा था और 15 दिनों का समय दिया गया था।
इससे पहले जब विजिलेंस ने चन्नी से पूछताछ की थी तो उन्होंने विजिलेंस दफ्तर से बाहर आकर मीडियो को बयान देते कहा था कि उन्हें तंग-परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा था अगर विजिलेंस को उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश आए तो उन्हें गिरफ्तार कर ले पर तंग ना करें।
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ