कुमार इंदर, जबलपुर। पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि वे इतने चालाक हैं कि हमने उनका नाम केजरीवाल से फर्जीवाल रख दिया है। वहीं प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी पर भी हमला बोला हैं।

केजरीवाल पर हमला

रविवार को पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर दिल्ली का विनाश करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: MP में NSUI का अनोखा प्रदर्शन: अर्धनग्न होकर हाथों में कटोरा लेकर जताया विरोध, छात्रों से वादाखिलाफी का आरोप, MPPSC भर्ती में पदों को बढ़ाने की मांग

रमेश बिधूड़ी को दी ये नसीहत

सुखजिंदर सिंह ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी पर हमला बोला हैं। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जिस मां ने राजाओं और देवताओं को पैदा किया, उनका निरादर न करें। वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि किसी से गठबंधन किये बिना ही कांग्रेस इलेक्शन लड़ेगी।

दिल्ली चुनाव जीतने का दावा

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भाजपा के साथ मिलकर प्रत्याशी उतारे। कांग्रेस ने हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में किसी से भी गठबंधन नहीं किया। वहीं सुखजिंदर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के 15 सालों के कार्यकाल के आधार पर दिल्ली चुनाव जीतने का दावा भी किया हैं।

ये भी पढ़ें: ‘भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा’, PCC चीफ बोले- जहां अमिताभ बच्चन को निर्माण की अनुमति नहीं मिली, वहां करप्शन की हुई शूटिंग, डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के बेटों की सेंट्रल पार्क में मिली थी जमीन

बीजेपी नेता ने दिया था ये बयान, राजधानी में कांग्रेस ने फूंका पुतला

आपको बता दें कि दिल्ली के भाजपा नेता व प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। रमेश ने प्रियंका के गालों जैसी सड़कें बनाने की बात कही थी। रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर सियासी बवाल मच गया। इधर, राजधानी भोपाल में कांग्रेस और NSUI ने रमेश बिधूड़ी का पुतला फूंका है। उन्होंने रमेश से माफी मांगने की मांग भी की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m