नई दिल्ली/पंजाब। IPS अधिकारी और पंजाब पुलिस के पूर्व प्रमुख (DGP) दिनकर गुप्ता को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. 1987 बैच के IPS अधिकारी दिनकर गुप्ता ने योगेश चंद्र मोदी का स्थान लिया. वे 31 मार्च 2024 तक प्रमुख सुरक्षा एजेंसी का नेतृत्व करेंगे. दिनकर गुप्ता, जो 2 साल 7 महीने तक पंजाब पुलिस में रहे, वर्तमान में पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष के रूप में तैनात थे. वह केंद्र में पदस्थापन की मांग कर रहे थे.

1987 बैच के पंजाब कैडर के IPS अधिकारी हैं दिनकर गुप्ता

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी दिनकर गुप्ता को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) का महानिदेशक (Director General) नियुक्त किया गया. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई. दिनकर गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब AAP ने अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, लालपुरा ने मानहानि का नोटिस भेजा, भगवंत मान और केजरीवाल से माफी की मांग

स्वागत दास गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त

एक अन्य आदेश में बताया गया कि स्वागत दास को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है. स्वागत दास 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अधिकारी हैं और फिलहाल खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर तैनात हैं. आदेश में कहा गया है कि स्वागत दास को 30 नवंबर 2024 तक के लिए पद पर नियुक्त किया गया है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है. दिनकर गुप्ता पंजाब के लुधियाना, जालंधर एवं होशियारपुर जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रह चुके हैं. दिनकर गुप्ता ने पंजाब में आतंकवाद की समस्या को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई थी.

दिनकर गुप्ता और उनकी पत्नी विनी महाजन

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: फतेहाबाद से 2 आरोपी हिरासत में, शार्प शूटर्स को पनाह देने का आरोप, हथियारों की भी हुई ‘डेड ड्रॉप’ डिलीवरी, AGTF करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिनकर गुप्ता की पत्नी विनी महाजन रह चुकी हैं पंजाब सरकार की मुख्य सचिव

पंजाब में पुलिस महानिदेशक (DGP) के तौर पर काम करते हुए दिनकर गुप्ता ने अपनी पत्नी के अंडर में भी काम किया था. दिनकर गुप्ता की पत्नी विनी महाजन तत्कालीन पंजाब सरकार के मुख्य सचिव (Chief Secretary) के तौर पर कार्यरत थीं. विनी महाजन पहली बार पंजाब की पहली महिला सचिव बनी थीं. आपको बता दें कि पति और पत्नी दोनों ही 1987 बैच के अफसर हैं.