पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल (Former Punjab Finance Minister Manpreet Singh Badal) अब विजिलेंस ब्यूरो के रडार पर आ गए हैं। विजिलेंस ने उन्हें भाजपा के ही एक नेता की शिकायत पर नोटिस जारी कर 24 जुलाई को पेश होने को कहा है।
मनप्रीत बादल के खिलाफ भाजपा के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने बठिंडा में पुडा की प्रॉपर्टी से जुड़ी शिकायत विजिलेंस को दी थी। उन पर पुडा की प्रॉपर्टी को कम रेट में बेचने का आरोप लगा था।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक यह नोटिस मनप्रीत सिंह बादल को वित्त मंत्री रहते बठिंडा शहर के पॉश एरिया में कॉमर्शियल जमीन को सस्ते दामों में खरीदने के मामले में भेजा गया है। शिकायत के बाद विजिलेंस ब्यूरों मामले की जांच कर रहा है।
इसके अलावा सिंगला ने मनप्रीत बादल के खिलाफ अनाज की ढुलाई में घोटाला करने की शिकायत भी विजिलेंस को दी है। उनका आरोप है कि बादल ने साल 2017 से 2022 तक गेहूं व धान की ढुलाई के लिए अपने ड्राइवर व गनमैन के नाम पर फर्जी कंपनियां बनाकर सरकारी खजाने को लूटा। इस मामले में उनके रिश्तेदार जोजो का भी नाम सामने आया था। इसकी जांच भी विजिलेंस कर रही है।
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी