रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को ACC ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. कैबिनेट समिति ने उन्हें प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 नियुक्त किया है. अगले आदेश तक वह इस पद पर बने रहेंगे. दास साल 2018 से 2023 तक आरबीआई गर्वनर के रूप में सेवा दे चुके है. पीके मिश्रा 11 सितंबर 2019 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रधान सचिव हैं. अब उनके साथ दास भी PM मोदी के सेक्रेटरी होंगे.

‘ए योगी अपना दायरा…’, झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी की योगी आदित्यनाथ को चेतावनी, कहा- ज्यादा बात करोगे तो…

कैबिनेट की नियुक्ति समिति के शक्तिकांत दास को पीएम मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया है. 1980 बैच के आईएएस अफसर दास 6 साल तक आरबीआई के गर्वनर रूप में सेवा देने के बाद साल 2024 में रिटायर हुए थे. अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

PM मोदी ने शरद पवार को सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाया, फिर पीने को दिया पानी, देखें VIDEO

गौरतलब है कि शक्तिकांत दास ने 2018 से 2023 तक आरबीआई गवर्नर के रूप में कार्य किया. उन्होंने कोविड-19 महामारी और उसके बाद देश की आर्थिक सुधार सहित महत्वपूर्ण वित्तीय चुनौतियों के माध्यम से भारत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साल 2021 में केंद्र सरकार ने शक्तिकांत दास को तीन साल का विस्तार दिया था. प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 के रूप में शक्तिकांत दास प्रमुख आर्थिक और वित्तीय मामलों पर रणनीतिक सलाह देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे सरकार के निर्णय लेने के ढांचे को और मजबूती मिलेगी.

ट्रंप ने अमेरिकी सेना में किया बड़ा बदलाव, जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ को किया बर्खास्त, ये है वजह

पूर्व आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के रहने वाले हैं. वे 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने केंद्र और तमिलनाडु सरकारों के लिए विभिन्न पदों पर काम किया. दास ने केंद्र में विभिन्न चरणों में आर्थिक मामलों के सचिव, राजस्व सचिव और उर्वरक सचिव के रूप में कार्य किया.

तेलंगाना के नागरकुरनूल टनल का हिस्सा धंसा, 7 मजदूर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सरकार ने यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब केंद्र सरकार अपनी आर्थिक नीतियों और फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. शक्तिकांत दास आरबीआई गवर्नर के अलावा शक्तिकांत दास वित्त, टैक्सेशन, उद्योग, बुनियादी ढांचे आदि क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m