सोहराब आलम, मोतिहारी। राजद विधायक भाई वीरेंद्र के बाद अब पूर्वी चंपारण के वरिष्ठ राजद नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र राम का एक गाली-गलौज भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल ऑडियो में पूर्व विधायक किसी से फोन पर गाली गलौज करते हुए सुनाई दे रहे हैं।

पूर्व विधायक ने वायरल ऑडियो पर दी सफाई

वायरल ऑडियो को लेकर पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि, यह ऑडियो पांच साल पुराना है। इसमें बातचीत मेरे संबंधी संजय राम से हो रही है, जो पहले राजनीति में मेरे साथ काम भी करते थे। पारिवारिक रिश्तों में इस तरह की कहासुनी होती रहती है, लेकिन इसे राजनीतिक साजिश के तहत वायरल कर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।”

ऑडियो को बताया फालतू

राजेंद्र राम ने दावा किया कि, खुद संजय राम ने भी यह स्वीकार किया है कि यह पुराना ऑडियो है और इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, जनता मुझे जानती है, मेरे व्यवहार को पहचानती है। इसलिए इस तरह की साजिशों से मेरी छवि पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। यह पूरा मामला बेवजह का विवाद है, जिसका कोई औचित्य नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि, आज की राजनीति में इस तरह के ऑडियो वायरल कर लोगों को बदनाम करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, जो लोकतंत्र और राजनीतिक मर्यादा दोनों के लिए खतरनाक है।

भाई वीरेंद्र को ऑडियो हुआ था वायरल

बता दें कि इससे पहले राजद विधायक भाई वीरेंद्र का भी एक विवादित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मनेर पंचायत के पंचायत सचिव को धमकी देते हुए नजर आए थे। पंचायत सचिव ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

नोट- लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: सोनू-मोनू फायरिंग केस में अनंत सिंह को मिली जमानत, जानें कब आएंगे जेल से बाहर?