![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन कंवलजीत सिंह के बेटे व पूर्व विधायक जसजीत सिंह उर्फ बन्नी को सेक्टर-3 थाना पुलिस ने हवा में पिस्टल लहराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन पर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किय गया है. पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया.
बन्नी बीती बुधवार रात साढ़े दस बजे सेक्टर-8 की मार्केट में अपने दोस्तों के साथ खाना खाने आए थे. यहां उन्होंने अपनी गाड़ी में ऊंची आवाज में गाने बजाने शुरू कर दिए और हवा में पिस्टल लहराने लगे. यह देख मार्केट के एक ही एक दुकानदार ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बन्नी वहां से जा चुके थे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/08/386c2b8b-ea4d-4807-9702-e400b049f6f9.jpg)
इसके बाद सेक्टर-3 थाना प्रभारी नरेंद्र पटियाल और पुलिस पार्टी ने आसपास लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इसके बाद पुलिस ने बन्नी की पहचान कर उनके खिलाफ वीरवार को मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने जब बन्नी से पिस्टल का लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं सके. ऐसे में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
विवादों से पुराना नाता
बन्नी वर्ष 2009 में बनूड़ से अकाली दल के विधायक रह चुके हैं. विवादों से उनका पुराना नाता है. उनके खिलाफ छह साल पहले सेक्टर-8 के एक सैलून की महिला कर्मी से बदसलूकी के आरोप में केस दर्ज हुआ था. उस मामले में पिछले साल जिला अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया था लेकिन उन्हें अच्छे आचरण की शर्त पर छोड़ दिया गया था. इससे पहले उनके खिलाफ पंजाब पुलिस के एक एएसआई से मारपीट का भी केस दर्ज हुआ था. एएसआई उनके पिता की सिक्योरिटी में तैनात था. इस मामले में पिछले अदालत ने उन्हें बरी किया था.
- Bihar News: सांसद प्रियंका गांधी को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी अपनी प्रतिक्रिया
- ऑपरेशन नारकोस : एक्सप्रेस ट्रेन में गांजे की तस्करी, गोंदिया आरपीएफ ने बरामद किया 1,64,480 रुपये का मादक पदार्थ
- आस्था का अद्भुत नजाराः माघ पूर्णिमा पर 1.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, जानिए कितने लोग अब तक कर चुके हैं स्नान…
- Bihar News: इंजीनियरिंग शॉप में दिनदहाड़े घुसे 12 बदमाश, फायरिंग कर हुए फरार
- नाराज शिंदे को मनाने CM देवेंद्र फडणवीस ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी, इस कमेटी का बनाया सदस्य