हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के पूर्व सचिव मिलिंद कलमडीकर का सड़क हादसे में निधन हो गया. वह भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी 20 मैच देखकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात बैक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. मृतक के शव का एम वाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है. एमपीसीए के सदस्य राजू चौहान ने उनके निधन की जानकरी दी.

कार सेवक के घर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्तः विवादित ढांचा गिराने के दौरान अंचल सिंह ने गंवा दिए थे पैर

मिलिंद कलमडीकर इंडिया और अफगानिस्तान के बीच शहर में आयोजित टी 20 मैच देखने गए हुए थे. वापसी के महालक्ष्मी नगर मे ऑटो से उतरने के बाद पैदल जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. उन्हें नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा था. काफी दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच उन्होंने जंग लड़ी मगर डॉक्टरों ने आज रविवार को उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि ब्रेन इंजरी की वजह से उनकी मौत हो गई.

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए राज्यपाल: बोले- केंद्र की योजनाओं से जनता के जीवन में आया परिवर्तन

मिलिंद कनमडीकर 2 वर्ष तक एमपीसीए के सह सचिव भी रहे हैं. उन्हें ⁠बीसीसीआई की न्यू एरिया डेवलपमेंट समिति के सदस्य रहे थे जिसकी वजह से पूर्वोत्तर राज्यों में क्रिकेट का बढ़ावा मिला था. बता दें कि मिलिंद कलमडीकर भारत टीम के मैनेजर भी रह चुके थे.

इस गांव में भी होगी श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा: जयपुर से मंगवाई प्रतिमाएं, 3 दिन का अवकाश घोषित, मांस-मदिरा पर प्रतिबंध

उनके निधन पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मृतक मिलिंद के परिजनों से फोन पर बात की है. सिंधिया आज शाम शोक व्यक्त करने इंदौर जा सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-