लखनऊ की महिलाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल रावत को गोमती नगर पुलिस ने करोड़ों की ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इंदल रावत पर रियल एस्टेट कंपनी के साथ धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है। इंदल रावत, जो पहले समाजवादी पार्टी के विधायक थे, बाद में पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

रियल एस्टेट कंपनी से धोखाधड़ी का मामला

पुलिस के अनुसार, इंदल रावत ने एक रियल एस्टेट कंपनी, राज इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, के साथ मिलकर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाई और कंपनी से 2.52 करोड़ रुपये वसूले। कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश पांडेय ने बताया कि इंदल रावत ने 2014 में उनसे संपर्क कर बेहटा सबौली स्थित जमीन पर छह मंजिला इमारत बनाने का एग्रीमेंट किया था। इसके बाद कंपनी ने रावत को 2.52 करोड़ रुपये दिए, जिसमें से 49 लाख रुपये सबसे पहले खाते में ट्रांसफर किए गए, एक करोड़ 48 लाख रुपये दूसरी बार ट्रांसफर किए गए, और 55 लाख रुपये नकद दिए गए।

इसे भी पढ़ें- HIV पॉजिटिव पत्नी से पति को हत्या की धमकी, SSP ऑफिस में लगाई सुरक्षा की गुहार

फर्जी रजिस्ट्री और आरोप

कंपनी को बाद में पता चला कि उक्त जमीन इंदल रावत के नाम पर नहीं है। जब कंपनी ने इस बारे में रावत से संपर्क किया, तो उन्होंने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। लेकिन जब कोई समाधान नहीं हुआ और कंपनी ने रुपये वापस मांगे, तो रावत ने इनकार कर दिया।

पुलिस कार्रवाई और पूछताछ

गोमती नगर पुलिस ने गुरुवार रात इंदल रावत को गिरफ्तार कर उनसे दो घंटे तक पूछताछ की। एसीपी गोमती नगर अंशु जैन ने बताया कि राज इंफ्रा हाउसिंग के प्रबंध निदेशक राजेश पांडेय ने कोर्ट के आदेश पर फरवरी में रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m