Sports News. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकिर इंडियन प्रीमियर लगी (IPL 2023) तक अपनी फिरकी पर कई दिग्गज बल्लेबाजों को नचाया है. भारतीय टीम के टर्बनेटर दुनिया की सबसे लुभावनी क्रिकेट लीग IPL 2023 में तीन बड़ी टीमों का हिस्सा रहे हैं. हरभजन ने मुंबई इंडियन्स, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया. लेकिन, भज्जी का एक चौकाने वाला बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वह अपने करियर के आखिरी 2-3 वर्षों में पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहते थे.
बता दें कि, आईपीएल में हरभजन 2008 से लेकर 2017 तक मुंबई इंडियन्स का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए तीन (2013, 2015 और 2017) खिताब भी जीते. इसके बाद 2018 से 2020 तक वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे और 2021 में अपने करियर का आखिरी सीजन हरभजन ने केकेआर के लिए खेला. हालांकि, अपने 13 वर्ष के लंबे आईपीएल करियर में एक बार भी वह अपनी घरेलू टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा नहीं बन पाए.
आईपीएल के मौजूदा सत्र में कमेंट्री कर रहे हरभजन से एक सवाल पूछा गया कि वह मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए खुश थे या फिर पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहते थे. इसका जवाब देते भज्जी ने कहा कि मुझे पंजाब किंग्स के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. अपने करियर के आखिरी 2-3 वर्षों में मैं आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करना चाहता था और टीम के लाभ के लिए मेरे पास जो कौशल बचा था, उसका उपयोग करना चाहता था. मुंबई के साथ 10 वर्षों का सफर उनके लिए बहुत यादगार था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक