रायपुर. आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज भाजपा प्रवेश कर रहे हैं. News 24 MPCG/LALLURA.COM से बातचीत में मिरी ने कहा कि आप ने इंडिया गठबंधन में शामिल होकर जनता के साथ धोखा किया है. विधानसभा चुनाव में पार्टी का रुख स्पष्ट नहीं था. पार्टी की नीति और नीति के बीच काम करना मुश्किल हो गया था.

उन्होंने आगे कहा कि देश में जनता का भरोसा भाजपा के साथ है. पीएम मोदी के साथ है. मैंने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा में आना तय किया है. मुझे भाजपा की स्पष्ट कार्यशैली अच्छी लगी. पार्टी के अंदर मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसे निभाउंगा. बता दें कि आनंद मिरी आप की टिकट से अकलतरा विधानसभा से चुनाव लड़े थे.