नई दिल्ली। बीजेपी के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की आज 24 अगस्त को पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है. दरअसल अरुण जेटली का निधन राजनीतिक जगत सहित देश के लिए एक झटके की तरह था, क्योंकि निधन से कुछ महीनों पहले तक वह राजनीति में खासा सक्रिय थे. उनके वित्त मंत्री रहने के दौरान ही देश में जीएसटी लाया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस दिन पिछले साल हमने अरुण जेटली को खो दिया था. मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है. अरुण ने लगन से भारत की सेवा की. उनकी बुद्धि, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व महान था. पीएम ने उनकी याद में एक प्रार्थना सभा के दौरान जो कहा था उस वीडियो को भी जारी किया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि अरुण जेटली एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, विपुल वक्ता और एक महान इंसान थे, जिनकी भारतीय राजनीति में कोई समानता नहीं थी. वह बहुआयामी और मित्रों के मित्र थे, जो हमेशा अपनी विशाल विरासत, परिवर्तनकारी दृष्टि और देशभक्ति के लिए याद किए जाएंगे.

बता दें कि अरुण जेटली का जन्म 28 दिसम्बर 1952 में दिल्ली में महाराज किशन जेटली और रतन प्रभा जेटली के घर में हुआ था. छात्र के रूप में अपने कैरियर के दौरान उन्होंने अकादमिक और पाठ्यक्रम के अतिरिक्त गतिविधियों दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के विभिन्न सम्मानों को प्राप्त किया था. वो 1974 में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संगठन के अध्यक्ष भी चुने गए थे. वो भारतीय राजनीति में काफी संक्रिय थे. अरूण जेटली का निधन 24 अगस्त 2019 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ था.