शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी डंका बज चुका है. चुनाव आयोग ने प्रदेश के 1 लोकसभा सीट समेत 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दिया है. इस चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसी बीच कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी खंडवा सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बाद उन्हें राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का समर्थन मिला है.
इसे भी पढ़ें ः शिक्षा के मंदिर में पापः स्पोर्ट्स टीचर ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, आरोपी फरार
दरअसल, अरुण यादव खंडवा में 1 अक्टूबर से अपना चुनावी दौरा शुरु कर रहे हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है. जिसको लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बाद दिग्विजय सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. दिग्विजय सिंह ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”शुभकामनाएं अरुण.”
इसे भी पढ़ें ः सरकारी शिक्षक का कारनामाः MP में छात्रों को फेल कर पास करने के नाम पर वसूले प्रति छात्र 1100 रुपए
बता दें कि अरुण यादव पहले दिन सुबह 10 बजे से रात तक खंडवा में अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करेंगे. हालांकि यह दौरा टिकट की घोषणा से पहले उन्होंने शुरु कर दी है, लेकिन दिग्विजय सिंह का साथ मिलने से कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका टिकट दावा मजबूत हो गया और उन्हें टिकट मिलना तय है.
इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक