शब्बीर अहमद, भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम (Lok Sabha Elections Result) 4 जून को आ चुका है. बीजेपी 240 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. हालांकि राम मंदिर के नाम चुनाव लड़ने वाली बीजेपी अयोध्या से चुनाव हार गई है. जिसको लेकर विपक्ष दलों के नेता हमलावर हैं और अपने-अपने अंदाज में तंज कस रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने चुटकी ली है.
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. जिसमें राम मंदिर और पीएम मोदी की दो काल्पनिक तस्वीर है. पहली तस्वीर में नरेंद्र मोदी भगवान राम के साथ उंगली पकड़कर मंदिर में जाते हुए प्रतीत हो रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में भगवान राम उन्हें मंदिर से बार छोड़ते नजर आ रहे हैं.
अयोध्या से BJP के हारने पर क्यों भड़क गए हनुमान गढ़ी के महंत ? अयोध्यावासियों को लेकर कह दी बड़ी बात
अरुण यादव ने इस तस्वीर पर कैप्शन भी दिया है. उन्होंने X पर लिखा, ”होइहि सोइ जो राम रचि राखा। भगवान श्री राम के अस्तित्व ने एक बार फिर साबित कर दिया कि महान कौन ? भगवान बनने की कोशिश करी नाकाम। जय श्री राम।”
बता दें कि अयोध्या-फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने लल्लू सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था. जबकि समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन की ओर से अवधेश प्रसाद को टिकट किया था. 4 जून को आए चुनाव परिणाम में बीजेपी के कैंडिडेट को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. सपा के अवधेश प्रसाद ने उन्हें 54 हजार 567 वोटों से हरा दिया.
CM Yogi Adityanath Birthday: PM मोदी ने सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई, जानें क्या कहा…
यूपी में हुआ बड़ा उलटफेर
गौरतलब है कि यूपी में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जहां समाजवादी पार्टी ने बंपर बढ़त बनाई तो वहीं बसपा का सूपड़ा साफ हो गया. समाजवादी पार्टी (SP) ने सबसे अधिक 37 सीट, BJP ने 33, कांग्रेस पार्टी ने 6 (इंडिया गठबंधन ने कुल 43 सीट), RLD ने 2, आजाद समाज पार्टी और अपना दल ने एक-एक सीट पर कब्जा जमाया हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक