शब्बीर अहमद, भोपाल। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की आज पुण्यतिथि है। 18 जून 1858 को अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध करते हुए उन्होंने देश पर अपने प्राण न्यौछावर किये थे। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर एक बार फिर बीजेपी और सिंधिया पर निशाना साधा है। सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता ट्वीट कर उन्होंने कहा कि देश के सारे गद्दार एक साथ.. जनता तय करे असली राष्ट्र भक्त कौन है?
अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा, “झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई बाई के बलिदान दिवस पर सादर आदरांजलि…।। हे राम, अब देश के सारे गद्दार एक साथ ??? अब सभी सच्चे राष्ट्रभक्त फैसला करें कि वास्तविक राष्ट्रभक्त कौन हैं ?”
यमुना तट पर अंग्रेज़ों ने फिर खाई रानी से हार,
विजयी रानी आगे चल दी, किया ग्वालियर पर अधिकार ।
“अंग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी,”
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी ।।#RaniLakshmiBai #रानी_लक्ष्मीबाई pic.twitter.com/wxkujfjFHL— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) June 18, 2021