राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया की पत्नी का दिल्ली में अकस्मात् निधन हो गया। उनकी धर्मपत्नी कलावती जटिया (73) दिल्ली में ही रहती थीं। काफी दिनों से वह बीमारी से जूझ रही थीं। जिसके बाद कल उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार उज्जैन में किया जाएगा। उनकी मृत्यु पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक जताया है।

फादर्स डे पर सीएम मोहन ने लिया आशीर्वाद: पैसा मांगने पर पिता ने थमा दी नोटों की गड्डी, मुख्यमंत्री ने पूछा- बैंक में कितने पैसे हैं ?

सीएम डॉ मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री @BJP_DrJatiya जी की धर्मपत्नी श्रीमती कलावती जटिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।।। ॐ शांति ।।

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी डॉ. सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन पर शोक जताया है।

उन्‍होंने मध्‍य प्रदेश के विक्रम विश्‍वविद्यालय से डॉक्‍टरेट की डिग्री हासिल की है। उन्‍होंने 1972 में राजनीति में प्रवेश किया था। उन्‍हें 1975 में मीसा के अंर्तगत हिरासत में रखा गया था। 1977 में पहली बार मध्‍यप्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। डा. जटिया को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया था। उन्‍होंने श्रम और सामाजिक न्‍याय और सशक्तिकरण जैसे विभाग का कार्यभार भी संभाला।

2014 में पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव न लड़ाकर राज्यसभा भेजा। उन्हें संगठन में काम करने का भी लंबा अनुभव है। वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m