हेमंत शर्मा, इंदौर। सीनियर एडवोकेट और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद विवेक तनखा इंदौर पहुंचे और मीडिया से चर्चा की। सिब्बल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि आज की सरकार कानून का दुरुपयोग कर रही है। संविधान का कोई महत्व नहीं है। वहीं एक साल पहले कह चुका हूं कि मैं किसी पार्टी को ज्वाइन नहीं करूंगा। कांग्रेस की आईडियोलॉजी और विचारधारा का समर्थन करता हूं। मरते दम तक कभी बीजेपी में नहीं जाऊंगा।

कहा कि इन दिनों जहां विपक्ष की सरकार है, वहां ईडी और सीबीआई के दरवाजे खुले हैं। जहां सत्तापक्ष की सरकारें हैं वहां ईडी और सीबीआई के दरवाजे बंद है। सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। सिब्बल ने कहा कि मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं विचारधारा से है. मैं चाहता हूं विपक्ष जीते। इतिहास गवाह है कि किसी भी स्वतंत्रता संग्राम में वकीलों का बड़ा योगदान रहा है. लेकिन अब समय आ गया है कि वकीलों की जमात भी कांग्रेस और बीजेपी में बट गई है. अतीक अहमद हत्याकांड पर बोले- पुलिस कस्टडी में हुई हत्या शर्मनाक है. हत्या पर कई सवाल उठाए. तीनों हत्यारे अलग अलग जगह से आये, ये हथियार कहा से लाये. वहीं पुलिस ने गोली क्यू नहीं चलाई ये जांच का विषय है. मैं बतौर व्यक्ति पूरे विपक्ष को एक करने का काम कर रहे हैं. वर्तमान में सरकार का न्यायपालिका पर प्रभाव अच्छे संकेत नहीं है।

बूंद-बूंद पानी के लिए जद्दोजहद: झिरिया के गंदे पानी से प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण, नेताओं से लेकर कलेक्टर तक से लगा चुके गुहार, लेकिन कोई नहीं सुनता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus