Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कोइरी समाज को एकजुट करने के लिए आज शुक्रवार 22 नवंबर को गोपालगंज पहुंचे. पूर्व मंत्री ने यहां सर्किट हाउस में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकी की. बैठक में आगामी 23 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होने वाली कोइरी आक्रोश महारैली को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई. इस दौरान एक विवादित बयान भी दिया.
‘जमीन बेचकर खरीदें हथियार’
पुर्व मंत्री नागमणि ने कहा कि, कुशवाहा समाज के लोगों को काफी खतरा है. हमारे युवा नेताओं की हत्या हो रही है. हम समाज से अपील करते हैं कि अगर खुद को बचाना है तो हथियार खरीदें, अगर आपके पास पैसे नहीं है, तो जमीन बेचकर हथियार खरीदें. तभी अपनी सुरक्षा कर पाएंगे.
उन्होंने कहा कि, कोइरी समाज के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्याय किया हैं. समाज को अपमानित करने का काम किया है. इसलिए तमाम कोइरी समाज एकजुट हों.
‘सरकार बनी तो देंगे लाइसेंस फ्री राइफल’
पूर्व मंत्री ने कहा कि, 4 से 5 सौ कुशवाहा समाज के लोग की हत्या हुई है. नीतीश सरकार कोइरी समाज पर अन्याय किया है. कुशवाहा समाज के कई नेताओं की हत्या हो चुकी है. सरकार और प्रशासन सुरक्षा नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार बनेगी तो सभी को लाइसेंस फ्री राइफल देंगे. इस तरह सभी के हाथ में राइफल होगा. अगर कोई गोली चलाएगो तो दूसरा भी गोली चलाएगा. लोग अपनी सुरक्षा खुद करेंगे.
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता समेत 12 लोगों को उम्रकैद की सजा, कांग्रेस नेता ललन सिंह हत्याकांड में 20 साल बाद आया कोर्ट का बड़ा फैसला
‘स्वाहा हो जाएंगे नीतीश कुमार’
नागमणि ने कहा कि, बड़ा मुद्दा यह है नहीं है कि जहां 12% हमारी जनसंख्या है. उसको नीतीश सरकार ने 4% कर दिया और नीतीश सरकार ने नीति बनाई है कि जिसकी जितनी जनसंख्या उतनी उसकी हिस्सेदारी मिलेगी, लेकिन कोइरी समाज खतरे में हैं. मुझे पूरा का पूरा विश्वास है कि लाखों की तादाद में पटना गांधी मैदान में कोइरी समाज जुटेंगे और नीतीश कुमार का स्वाहा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- ‘गौतम अडानी ने किया देश का सबसे बड़ा घूसकांड’, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर लगाया अडानी को बचाने का आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें