जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार चरम पर है. वहीं चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का लगातार प्रदेश दौरा जारी है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम गुरूवार को जयपुर पहुंचे. यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में वे शामिल हुए. इस दौरान पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राजस्थान में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाया. Read More – भाजपा के सवाल पर कांग्रेस वार, प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- गारंटी यात्रा को मिल रहे समर्थन से भाजपाई बौखलाए
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बहुत खतरनाक स्थिति है, जो लोकतंत्र पर खतरे को दिखा रही है. उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान इसलिए आया हूं ताकि लोगों को इस खतरे से अवगत करा सकूं. जयपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले राजस्थान सरकार की खूब तारीख की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मुफ्त बिजली की योजना दी, 76 लाख परिवारों को 500 रुपए से गैस सिलेंडर दिए. उन्होंने कहा, राजस्थान पहला ऐसा राज्य हैं, जो 25 लाख का हेल्थ बीमा दे रही है, जबकि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी की सुविधा बिल्कुल मुफ्त है.
राज्य सरकार के 7 गारंटियों का जिक्र करते हुए चिदंबरम ने गहलोत सरकार की ओर से ऐलान किए गए योजनाओं की तारीफ की. इस दौरान 40,000 पशुपालकों को पशुधन बीमा की गारंटी, मुफ्त शिक्षा की गारंटी और छात्र-छात्राओं को विदेशों में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति, कॉलेज छात्रों को मुफ्त लैपटॉप और परिवार की महिला मुखिया को सालाना 10,000 रुपए की गारंटी योजना की तारीफ की. वहीं, राजस्थान रोडवेज में महिला यात्रियों को 75 फीसदी छूट का भी जिक्र किया.
पी चिंदबरम ने राजस्थान में इस बार कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया और जनता से आगामी 25 नवंबर को कांग्रेस के निशान पर मुहर लगाने की अपील की. राजस्थान में एक चरण में मतदान होने हैं और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक