कुंदन कुमार/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस गुट की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अब एनडीए से अलग होने के रास्ते पर बहुत तेजी से बढ़ गई है. 2 दिनों तक पार्टी की बैठक चली और बैठक में तमाम जिले के अध्यक्ष और राज्य कार्य समिति के सदस्यों ने भाग लिया. 

कई नेता हुए शामिल

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पूर्व सांसद सूरजभान और प्रिंस राज सहित कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं का मन टटोला, उनसे बात की. मुख्य रूप से कौन कार्यकर्ता ऐसे हैं, जो चिराग पासवान के साथ जाना चाहते हैं. कौन वैसे है, जो पशुपति कुमार पारस के साथ आना चाहते हैं. इसको लेकर इस बैठक में चर्चा हुई. 

पशुपति कुमार पारस को अपना नेता माना

सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत से पशुपति कुमार पारस को अपना नेता माना और आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने की बात कही. इसको देखते हुए ही पार्टी ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अपने संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक करेगी. 

‘तुरंत होना चाहिए अलग’

पार्टी के प्रवक्ता सरवन अग्रवाल ने कहा कि इसको लेकर हम लोगों का यह मुहिम शुरू हो गया है. 28 नवंबर को पार्टी की स्थापना दिवस है और स्थापना दिवस पर ही पशुपति कुमार पारस कुछ ऐसे ऐलान कर सकते हैं, वैसे पार्टी के अधिकांश नेताओं का यह मानना था कि एनडीए ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और ऐसे हालात में उन्हें तुरंत अलग होना चाहिए. 

आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी पार्टी

वैसे पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस कुछ इस तरह का बयान देते नजर नहीं आए, लेकिन पार्टी के प्रवक्ता सरवन अग्रवाल ने साफ-साफ कहा कि पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत कर हमारी पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सुपौल के PTC प्रशिक्षण केंद्र में मिला ‘विशालकाय’ अजगर