पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) केरल भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे. वे मौजूदा अध्यक्ष के सुरेंद्रन की जगह लेंगे. केरल BJP के कोर कमेटी ने चंद्रशेखर को नए अध्यक्ष नामित करने सहमति दे दी है. एक-दो दिन में उनके नाम का ऐलान किया जाएगा. तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में केरल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल (Kerala) प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और सह-प्रभारी अपराजिता सारंगी भी शामिल थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का केरल बीजेपी का अध्यक्ष बनना तय है. चंद्रशेखर ने रविवार को तिरुवनंतपुरम में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया था. उनके तिरुवनंतपुरम में मराजी भवन में भाजपा के राज्य मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है.
अध्यक्ष पद के लिए उन्हें किसी के विरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा और भाजपा नेताओं को विश्वास है कि राजीव चंद्रशेखर का इस पद पर चुनाव सर्वसम्मति से होगा. बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रहलाद जोशी और पार्टी के केरल प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कोर कमेटी की बैठक में चंद्रशेखर के नाम की घोषणा की.
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना की आतंकियों से मुठभेड़, 5 आतंकियों को जवानों ने घेरा
चंद्रशेखर मौजूदा अध्यक्ष के सुरेंद्रन से पार्टी की बागडोर संभालेंगे, जिन्होंने 2020 से इसका नेतृत्व किया है. चंद्रशेखर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत करना, एक तरह से, तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र में हाई-प्रोफाइल 2024 के लोकसभा चुनावों में उनके मजबूत प्रदर्शन की स्वीकृति है, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर को कड़ी टक्कर दी थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक