शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने कांग्रेस के G23 पर निशाना साधा है। अरुण यादव ने ट्वीट कर राहुल और प्रियंका गांधी के बहाने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘जो लोग बोलते हैं गांधी परिवार को ही कांग्रेस का नेतृत्व क्यों करना चाहिए वह सब लोग आंखें खोल कर देख लें’। उन्होंने कहा कि संघर्ष के वक्त राहुल और प्रियंका ही सबसे आगे रहते हैं। तीन दिन तक उत्तर प्रदेश सरकार की कैद में प्रियंका गांधी रही यह उन सबके लिए करारा तमाचा है जो गांधी परिवार के नेतृत्व पर सवाल उठाते हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जो लोग बोलते है गांधी परिवार को ही कांग्रेस का नेतृत्व क्यों करना चाहिए, वो सब लोग आंखे खोलकर देख लें ।
जब भी संघर्ष की बारी आती है तब राहुल गांधी जी व प्रियंका गांधी जी ही सड़कों पर सबसे आगे दिखाई देते है ।
प्रियंका जी शहीद किसानों के आरोपियों को सज़ा दिलाने के लिए 3 दिन तक उत्तरप्रदेश सरकार की कैद में रही और जिस तरह से राहुल जी- प्रियंका जी ने हाथरस – लखीमपुर खीरी की लड़ाई लड़ी है, यह उन सबके लिए करारा तमाचा है जो बोलते है कि गांधी परिवार ही कांग्रेस का नेतृत्व क्यों करे ? ओर हाँ ये किसानो कि सम्मान मान के लिए युद्ध था तो जिन्हें राहुल जी प्रियंका जी के नेतृत्व से दिक़्क़त थी वो इस रणभूमि में कहाँ है ?”