Joe Biden Prostate Cancer: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है। इसका ग्लेसन स्कोर 9 पर पहुंच गया है। प्रोस्टेट कैंसर हड्डियों तक फैल चुकी है। मेडिकल टेस्ट के मुताबिक डॉक्टरों को पहले एक छोटी गांठ मिली थी, जो बाद में कैंसर में बदल गई। बाइडेन का परिवार अब उनके इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहा है। अमेरिका के कई वरिष्ठ नेताओं ओबामा, ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। यह जानकारी उनके कार्यालय ने दी है।

CJI गवई को रिसीव करने नहीं पहुंचे चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी, नाराजगी जताते हुए बोले – ‘खुद सोचना चाहिए कि जो व्यवहार किया वह सही था या नहीं’

उनके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “हालांकि यह बीमारी का एक अधिक आक्रामक रूप है, लेकिन कैंसर हार्मोन-संवेदनशील प्रतीत होती है, जिससे इसके प्रभावी नियंत्रण की संभावनाएं बनी हुई हैं। राष्ट्रपति और उनका परिवार अपने चिकित्सकों के साथ मिलकर उपचार के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

‘ISI के निमंत्रण पर पाकिस्तान गया था ये कांग्रेस सांसद, वहां रहकर ली ट्रेनिंग !’ असम के सीएम हिमंता ने अपने बयान से मचाई खलबली ; बोले- “हमारे पास पुख्ता सबूत..”

बाइडेन के प्रवक्ता ने बताया कि उनका कैंसर ग्लेसन स्कोर 9 (ग्रेड ग्रुप 5) का है, जिसका अर्थ आक्रामक कैंसर है। कैंसर हड्डियों तक फैल चुका है, जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में मेटास्टेसिस कहते हैं, लेकिन यह हार्मोन-संवेदनशील है, जिससे प्रभावी इलाज की संभावना बनी हुई है। हालांकि स्थिति गंभीर है, लेकिन इलाज के विकल्प मौजूद हैं और बाइडेन का परिवार अभी इन पर विचार कर रहा है।

BIG BREAKING : लश्कर का टॉप कमांडर अबू सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, RSS HQ पर हमले का था साजिशकर्ता

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा ने कही ये बात
बाइडेन के स्वास्थ्य की खबर आने के बाद अमेरिका के कई पूर्व और वर्तमान नेताओं ने उन्हें सपोर्ट करते हुए उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। बराक ओबामा ने कहा कि मिशेल और मैं बाइडेन और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। बाइडेन की बीमारी को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने कहा, ‘मेलानिया और मैं जो बाइडेन के हालिया मेडिकल कंडीशन के बारे में सुनकर दुखी हैं। हमारी शुभकामनाएं जिल (ट्रंप की पत्नी) परिवार के साथ हैं। हम बाइडेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। अमेरिकी पूर्व उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस ने कहा कि जो बाइडेन एक योद्धा हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह इस चुनौती को भी अपनी ताकत और दृढ़ संकल्प से पार करेंगे।

संघ प्रमुख के DNA वाले बयान पर ओवैसी की सामने आई पहली प्रतिक्रिया, बोले- ‘RSS और मुसलमान समंदर के दो किनारे, जो कभी नहीं मिल सकते’

इसी हफ्ते हुई थी जांच
दरअसल इस सप्ताह की शुरुआत में मूत्र से जुड़ी कुछ समस्याओं के बाद जो बाइडेन ने डॉक्टर से परामर्श लिया था। नियमित चिकित्सकीय जांच के दौरान उनके प्रोस्टेट में एक छोटी सी गांठ पाई गई, जिसके बाद आगे की जांच की गई। शुक्रवार को डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर है, और कैंसर की कोशिकाएं अब उनकी हड्डियों तक फैल चुकी हैं।

दानिश उठाता था जोति की पाकिस्तान ट्रिप का खर्चा : चौथी बार भी जाने का था प्लान, पुलिस के अलावा IB और मिलिट्री इंटेलिजेंस भी करेगी पूछताछ, मोबाइल-लैपटॉप जब्त

क्या है ग्लेसन स्कोर और इसका मतलब?
ग्लेसन स्कोर 9/ग्रेड ग्रुप 5 प्रोस्टेट कैंसर का सबसे गंभीर रूप माना जाता है। इसका मतलब है कि कैंसर की कोशिकाएं तेजी से फैल रही हैं। इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा हो सकता है। हालांकि, हार्मोन-संवेदनशील होने का मतलब है कि इलाज के जरिए इसे नियंत्रित किया जा सकता है।

नग्न तस्वीरें भेजी, जबरन किस किया ; 11 वर्षीय बच्चे का यौन शोषण करने वाली ‘ड्रीम टीचर’ को 9 साल की सजा

2021 से 2025 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहें

बता दें कि बाइडेन ने 2021 से 2025 तक अमेरिका के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली थी। उन्होंने पिछले वर्ष जुलाई में अचानक पुनः चुनाव लड़ने से अपना नाम वापस ले लिया था, जब एक रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस के दौरान उनका प्रदर्शन कमजोर रहा था। इस घटना के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी में चिंता की लहर दौड़ गई थी। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पार्टी का नया उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन वे नवंबर 2024 में ट्रंप से चुनाव हार गईं थी।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m