चंडीगढ़। 13 साल पुराने रिश्वत के मामले में दोषी पाई गई पंजाब पुलिस की पूर्व महिला डीएसपी राका गेरा (61) को छह साल कैद की सजा सुनाई है। राका को आज उसके जुर्म पर 6 साल कैद की सजा सुनाई गई है। साथ ही उन्हें हिरासत में लिया गया है।
आज से 13 साल पहले राका एक लाख रुपये रिश्वत ली थी, इस मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने उन्हें दोषी करार किया है। पंजाब पुलिस की पूर्व महिला डीएसपी राका गेरा को छह साल कैद की सजा सुनाने के साथ दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
आपको बता दें की सीबीआई ने मोहाली के मुल्लांपुर निवासी एक बिल्डर की शिकायत पर जुलाई 2011 में राका गेरा को सेक्टर-15 स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने पूछताछ और छपा मरने के दौरान राका के घर से काफी मात्रा में कैश, शराब की 53 बोतलें और बड़ी संख्या में हथियार व कारतूस मिले थे। तब राका के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी एफआईआर दर्ज हुई थी। साथ ही राका गेरा के घर से करीब 90 लाख रुपए कैश मिला था।
- ‘मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया’, शारदा सिन्हा की मौत से टूटा बेटे अंशुमान का दिल, लालू-तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- अंबेडकर अस्पताल में आग लगने की घटना में मरीज और डॉक्टर सुरक्षित, स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई बहू, सास को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को गुमराह करने इन पर लगाया आरोप
- महिला विधायक का अनोखा अंदाज: बुलडोजर पर सवार होकर मेला देखने पहुंचीं, VIDEO VIRAL
- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख