बीजापुर. जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के बीजापुर प्रवास के दौरान स्वागत कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को शामिल किए जाने पर युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने ऐतराज जताया है. अजय ने कहा, मंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने स्कूली बच्चों को लाया गया, जबकि आज अंतिम मूल्यांकन परीक्षा थी, जिसे कलेक्टर-विधायक के निर्देश पर स्थगित कराया गया.
अजय के मुताबिक मंत्री के स्वागत के लिए प्रशासन, विधायक और कांग्रेस का हुजूम नेलसनार पहुंचा था. उन्होंने कहा, स्वागत सत्कार करना उनका कर्तव्य था जो उन्होंने किया, उस पर कोई गुरेज नहीं, लेकिन कलेक्टर, विधायक, मंत्री ने जिस तरह अपने स्वागत के लिए स्कूली बच्चों का इस्तेमाल किया वह गलत है.
अजय सिंह ने कहा, स्कूली बच्चों को स्वागत के लिए लाइन पर खड़ा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. सबसे बड़ी बात 11 बजे से बच्चों की परीक्षा थी. मंत्री के स्वागत सत्कार के बजाए शिक्षकों को परीक्षा स्थगित करना पड़ा. 11 बजे से कक्षा 6वीं से कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं की अंतिम मूलयांकन परीक्षा थी. विधायक, मंत्री, कलेक्टर, डीईओ को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था.
अजय ने कहा, आज नेलसनार में जब ग्रामीण कार्यकर्ता नदारद थे तब विधायक ने अपनी लाज बचाने के लिए स्कूली बच्चों का इस्तमाल किया, जो शर्मनाक है. इसकी निंदा करता हूं. विधायक की लोकप्रियता जिस तरह गिर रही है आज उसे बचाने के लिए स्कूली बच्चों का उपयोग कर विधायक ने अपनी गरिमा गिरा दी. परीक्षा से उन्हें वंचित किया गया.शिक्षक कलेक्टर, डीईओ के निर्देश का पालन करने मजबूर दिखे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक