रायपुर। निगम मंडलों में नियुक्ति के बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के अचानक रायपुर दौरे पर पहुंचने के बाद कांग्रेस नेताओं में खलबली मच गई थी. इसे लेकर देर रात तक पुनिया, सीएम भूपेश और मोहन मरकाम के बीच बैठक चली. अब रविवार को एक तरफ पुनिया की बैठक और दूसरी तरफ सीएम भूपेश की बैठक चल रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री मो. अकबर, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री कवासी लखमा के साथ बैठक कर रहे हैं. पीएल पुनिया से मुलाक़ात के बाद टीएस सिंहदेव सीएम हाउस पहुंचे है. इस बैठक में लगभग निगम मंडल के 10 नाम तय कर लिए गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक पांच विधायकों को मंडल और निगम में लेने की चर्चा है. जिनमें से चार नाम कन्फर्म हो गए है. विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, अरुण वोरा, रामपुकार सिंह को लिए जाने की चर्चा है. साथ ही अमितेश शुक्ल और विकास उपाध्याय में से किसी एक को लिया जाएगा. इसके अलावा सनी अग्रवाल और विनोद तिवारी को भी लेने की चर्चा है, लेकिन कई वरिष्ठ कांग्रेसी सनी अग्रवाल के नाम से नाखुश है.
नाराज विधायक वर्ग को खुश करने के लिए कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने की कोशिश की जा रही है. वहीं किरणमई नायक, शैलेश नितिन, राम गोपाल, गिरीश देवांगन, विनोद तिवारी, रमेश वाल्यानी, शिव सिंह ठाकुर, अजय साहू, सुशील आनंद शुक्ल, सूर्यमणी मिश्रा के नाम पर भी चर्चा जोरों पर हैं.