ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। भोपाल रेल मंडल में बगैर टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसे लेकर रेलवे समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलता है। मंगलवार को भी भोपाल मंडल के 9 स्टेशनों में एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 1195 यात्रियों को बगैर टिकट पकड़ा और उनसे 6 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया।
READ MORE: सर्दी का सितम जारीः जनवरी के 6 दिन में तीन मौत, हार्ट अटैक के 110 मरीज भर्ती, डॉक्टर ने दी ये सलाह
टिकट चेकिंग अभियान जिसके दौरान स्टेशन पर आने वाले जाने वाली कुल 21 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 140 यात्री पकड़े गए, जिसमें 87740 रुपए बतौर किराया जुर्माना वसूला गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 171 यात्री पाए गए, जिनसे रुपए 5745 बताओ जुर्माना किराया वसूला गया। बिना बुक कराया सामान लेकर यात्रा कर रहे एवं स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए दो यात्रियों से 400 रुपए जुर्माना वसूलने के साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने एवं गंदगी ना करने की समझाएं दी गई।
READ MORE: भिक्षावृत्ति रोकने कलेक्टर ने जारी किया इनामः आशीष सिंह ने किया 6 लोगों को सम्मानित, नागरिकों से की ये अपील
रानी कमलापति स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 23 यात्री पकड़े गए। जिनसे रुपए 10400 किराया जुर्माना वसूला गया। अनुच्छेद टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 15 यात्री पाए गए जिनसे रुपए 6850 बताओ जुर्माना किराया वसूला गया। बता दें कि भोपाल मंडल के नौ स्टेशनों जैसे भोपाल,रानी कमलापति,संत हिरदाराम नगर, गुना, बीना, इटारसी, हरदा,विदिशा, नर्मदापुरम स्टेशनों पर एक साथ यह कार्रवाई की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक