दुर्ग। जिले के मोहन नगर थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल कर जेवरात-पैसे एंठने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक नाबालिग लड़की के साथ आरोपी आकाश गोस्वामी ने किराए के मकान में शारीरिक संबंध बनाया और अपचारी बालक से सबूत के तौर पर उसका फोटो खींचवा लिया. इसके बाद फोटो को व्हाटसएप और फेसबुक में वायरल करने की धमकी देकर उसकी मां के जेवर और नगदी 20 हजार रुपए ले लिए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु की और 19 वर्षीय आरोपी आकाश गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी और अपचारी बालक के कब्जे से 2 मोबाइल और 6 हजार रुपए नगद बरामद हुआ है.
सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि दुष्कर्म की शिकायत आई थी जिसमें लड़की नाबालिग थी. दुष्कर्म करने वाला आरोपी आकाश गोस्वामी को 376 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. उसके नाबालिग साथी पर 384 की धारा के तहत नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करने की कार्रवाई की गई है.