हेमंत शर्मा, रायपुर। फॉर्च्यून मैटेलिक प्रबंधन द्वारा 200 मजदूरों को दक्षिण अफ्रीका भेजे जाने के मामले पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्रवाई करने की बात कही है, इसके लिए चाहे अलग टीम बनानी पड़े या इंटलीजेंस को देना पड़े. लोगों को बचाने में किसी भी तरह की कमी नही करेंगे.

बता दे कि फार्च्यून मेटालिका स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले 200 से अधिक मजदूरों को प्रबंधन द्वारा टूरिस्ट वीजा पर दक्षिण अफ्रीका भेजे जाने की शिकायत विदेश मंत्रालय से मजदूर ने की थी. मजदूरों ने आरोप लगाया है कि दक्षिण अफ्रीका की खदानों में उनको बंधुवा बनाया गया है, साथ ही उनके पासपोर्ट जब्त कर जबरिया काम कराया जा रहा है.

शिकायत सामने आने के बाद मामले की जांच उरला सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी कर रहे है. अभी तक कंपनी के दो मैनेजरों का बयान पुलिस ले चुकी है. जिस मजदूर ने शिकायत की है वह मूलतः उत्तराखंड का है. पुलिस उससे भी विस्तृत पूछताछ करेगी.पूछताछ के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी.